भिवंडी बाईपास स्थित राजनोली नाका के पास महिला पत्रकार से बदसलूकी, दो मनचले गिरफ्तार
भिवंडी : मुंबई-नासिक राष्ट्रीय महामार्ग पर भिवंडी बाईपास स्थित राजनोली नाका के पास न्यूज चैनल की एक महिला पत्रकार से बदसलूकी करने वाले दो मनचलों को कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनकी गाड़ी भी जमा करा लिया है। दोनों मनचलों को सहायक पुलिस आयुक्त के सामने पेश किया गया । महिला पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी को लेकर मुंबई सहित दिल्ली के पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है। वीकेंड लॉकडाउन को कवर करने आई न्यूज चैनल की एक महिला पत्रकार शनिवार की शाम को अपने दोस्त से मिलने के लिए राजनोली नाका पर गई थी, जहां एक कार से आए चार लोगों में दो लोगों ने अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित करने का प्रयास किया। महिला द्वारा विरोध करने पर उन दोनों लोगों ने गालीगलौज भी किया। उसी समय उनका दोस्त भी वहां पहुंच गया । उसके समझाने के बावजूद दोनों लोगों ने अश्लील हरकत करते रहे और उसके दोस्त को भी गालीगलौज करते हुए अपमानित किया । महिला पत्रकार ने 100 नंबर पर फोन किया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। उन्होंने राजनोली नाका स्थित यातायात पुलिस से संपर्क किया, तब तक चारों लोग कार से फरार हो गए थे ,लेकिन महिला पत्रकार ने उनका वीडियो बना लिया था ।