Latest News

विरार : विरार पुलिस ने एक कार से विभिन्न कंपनियों के देशी-विदेशी शराब की खैप बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ विरार पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, 3 अप्रैल को विरार पुलिस थाने के सीनियर पीआई सुरेश वराडे, क्राइम पीआई विवेक सोनवणे के मार्गदर्शन में पीएसआई पुलिस उपनिरीक्षक अभिजीत टेलर, संदेश राणे और पुलिस हवलदार सचिन लोखंडे आदि पुलिस कर्मचारी द्वारा बरफपाडा - विरार फाटा रोड स्थित परिवहन करते हुए जा रही ओमनी कार को रोका। पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी ली गई,तो उसमें देशी-विदेशी शराब की खैप पाई गई। पुलिस के मुताबिक, कार समेत कुलमिलाकर 1,97,072 रुपये का माल बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी संदेश राणे ने बताया कि उक्त मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी राकेशकुमार यादव (32) और राजेंद्र ढापले (46) के ऊपर विरार थाने में केस दर्ज किया गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement