ठाणे जिले में मुंबई-अहमदाबद राजमार्ग पर स्थित एक गोदाम एवं टैम्पो से करीब 25 लाख रु. की शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
ठाणे : ठाणे जिले में मुंबई-अहमदाबद राजमार्ग पर स्थित एक गोदाम एवं टैम्पो से करीब 25 लाख रुपये कीमत की शराब जब्त की गई है और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उड़न दस्ते में शामिल निरीक्षक आनंद काम्बली ने शुक्रवार को बताया कि राज्य आबकारी विभाग के कोंकण प्रकोष्ठ से संबद्ध उड़न दस्ते ने बृहस्पतिवार को वसई के चिन्चोती में एक टैम्पो को रोका और उसमें से शराब बरामद की। उन्होंने बताया कि यह शराब महाराष्ट्र से गुजरात ले जाई जा रही थी। काम्बली ने बताया कि जब्त शराब को केवल दादर-नागर हवेली और गोवा में ही बेचने की अनुमति थी और महाराष्ट्र में इसकी बिक्री पर रोक है। उन्होंने बताया कि यह खेप गुजरात ले जाई जा रही थी। काम्बली ने बताया कि टैम्पो में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया और उनकी निशानदेही पर अधिकारियों ने विरार फाटा स्थित गोदाम पर छापेमारी की जहां से शराब की अतिरिक्त खेप जब्त की गई।