Latest News

मुंबई : कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों की बढ़ती संख्या ने मनपा के माथे पर बल ला दिया है। नतीजन मनपा ने सभी निजी स्वास्थ्य व्यवस्था का कंट्रोल अपने हाथों में ले लिया है। निजी अस्पतालों के ८० प्रतिशत बेड्स और १०० आईसीयू बेड्स को मनपा वॉर्ड वॉर रूम कंट्रोल करेगी। मंगलवार को इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एवं मनपा आयुक्त के बीच चल रही लगातर बैठकों के बाद मुंबई में पुन: लॉकडाउन की चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के प्रसार पर बेकाबू हो रहे हालात को देखते हुए गुरुवार देर रात किसी भी समय पुन: लॉकडाउन लगाया जा सकता है। सूत्रों की मानें तो इस बार यदि लॉकडाउन लगा तो उसका स्वरूप पहले जैसा नहीं होगा। बता दें कि मनपा ने मुंबई के कुल ४६ कोविड निजी अस्पतालों और ६९ नर्सिंग होम तथा ३२ सरकारी व मनपा अस्पतालों को अपने कंट्रोल में लिया है। कुल लगभग ५,५०० आईसीयू बेड्स कब्जे में लिए गए हैं तो वहीं २२ हजार बेड्स को एक्टिव करने का निर्देश दिया गया है। मनपा की नई गाइडलाइन का पालन नहीं करनेवालों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement