Latest News

पालघर : पालघर जिले में शराब तस्करों ने कथित तौर पर पुलिस पर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता सचिन नवादकर ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार तड़के तब हुई जब यहां तलसारी थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के एक दल ने पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश दमन से प्रतिबंधित शराब लेकर आ रही एक कार को देखा। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस दल ने कार का पीछा किया तो उसमें बैठे लोग घोलवद इलाके में कार छोड़कर भाग गए। हालांकि वे कुछ देर बाद 20-25 लोगों के साथ लौटे और उन्होंने लाठियों तथा अन्य हथियारों से पुलिस दल पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि हमले में एक सहायक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल घायल हो गए। हमलावरों ने दो पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को चार लोगों को हिरासत में लिया तथा उनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और 353 (सरकारी सेवकों को ड्यूटी करने से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग करना) के तहत मामला दर्ज किया। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement