विरार : चेन छिनैती करने वाला गिरफ्तार
विरार : स्थानीय पुलिस की डिटेक्शन ब्रांच टीम ने एक ऐसे शातिर चेन स्नैचर (चेन छिनैती करने वाले ) को गिरफ्तार किया है। जो राहगीरों से चेन छीनकर फरार हो जाता था। पुलिस ने उसके पास से लाखों का माल सहित एक बाइक जब्त किया है। मिली जानकारी अनुसार पूर्व के गास कोपरी इलाके में 14 मार्च को एक महिला पैदल चलते हुए जा रही थी ,उसी दौरान बाइक पर सवार होकर शख्स महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गया था। महिला ने विरार पुलिस स्टेशन में उक्त घटना की शिकायत दर्ज करवाया था। क्षेत्र में आए दिन बढ़ रही चेन छिनैती आदि घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए परिमंडल -3 के डीसीपी प्रशांत वांघुडे , एसीपी रेणुका बागड़े के मार्गदर्शन में विरार पुलिस स्टेशन के पीआई सुरेश वराडे,विवके सोनवणे प्रफुल्ल वाघ के नेत्तृव में डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने सीसीटीवी फुटेज एवं गुप्त सूचना के आधार पर विरार पश्चिम क्षेत्र के बरफपाड़ा स्थित गवारी चाल निवासी अजय किरण शहा (21) नामक शख्स को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया जिसके बाद उसने क्षेत्र में कुल 14 छिनैती की घटनाओं की बात कबूल किया। पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान उसके पास से जेवरात सहित घटना में अंजाम देने के लिए उपयोग बाइक जब्त किया है बरामद कुल मॉल की कीमत 5 लाख 74 हजार 950 रुपये आंकी गई है। फिलहाल संबंधित मामले में पुलिस आगे की काईवाई में जुटी है।