शरद पवार के बयान से उद्धव हैरान, कांग्रेस परेशान
मुंबई : एनसीपी (जिसे नरेंद्र मोदी ने कभी नैचरली करप्ट पार्टी कहा था) के नए कारनामे से महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी सरकार में शामिल शिवसेना हैरान हैं, और कांग्रेस परेशान। अपनी परेशानी को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और इस संदर्भ में अपनी चिंताओं से उन्हें अवगत कराया। कांग्रेश आलाकमान ने महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी एच के पाटील के जरिए महाराष्ट्र के नेताओं को यह संदेश भेजा कि वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलकर सारे मामले पर स्थिति साफ कर आलाकमान को अवगत कराएं। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात तथा पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिले। कांग्रेस नेताओं ने उद्धव ठाकरे से सीधा सवाल किया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख पर परमवीर सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के संदर्भ में आगे की रणनीति क्या होगी? क्या अनिल देशमुख से इस्तीफा लिया जाएगा? कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इन दोनों सवालों का सीधा जवाब देने के बजाय एनसीपी प्रमुख शरद पवार के ताजा बयान से खुद हैरान होने की बात कहीं।