मुंबई : लिट्टी-चोखा बनानेवाले युवक की मदद को आगे आया जोमैटो
मुंबई : सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली कहानियों की कमी नहीं है, जहां लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किसी जरूरतमंद की मदद के वास्ते भी करते रहते हैं। इसी क्रम में मुंबई में लिट्टी-चोखा बेचने वाला एक शख्स आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा में है। वजह यह है कि न सिर्फ वह बेहतर लिट्टी-चोखा बनाता है, बल्कि उसकी मदद के लिए अब खुद जोमैटो आ गया है। दरअसल, एक ट्विटर यूजर प्रियांशु द्विवेदी ने मुंबई के वर्सोवा बीच के पास लिट्टी-चोखा बेच रहे एक शख्स को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। प्रियांशु के मुताबिक, लिट्टी-चोखा बेचने वाले इस शख्स का नाम योगेश है और वह महज 20 रुपए में काफी लजीज लिट्टी-चोखा बेचता है। हालांकि, कम आमदनी और वित्तीय संकट की वजह से योगेश अपनी दुकान बंद करने की सोच रहा है। प्रियांशु ने अपने पोस्ट में जोमैटो को टैग किया है और फुड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर उसके दुकान को रजिस्टर करने की गुहार लगाई है। इतना ही नहीं, उन्होंने जोमैटो के संस्थापक दीपिंदर गोयल से भी योगेश की मदद करने की अपील की है। इस पोस्ट पर न सिर्फ दो हजार लाइक्स हैं, बल्कि अब यह जोमैटो तक पहुंच गया है। जोमैटो ने इस पोस्ट को शेयर जवाब दिया है और योगेशी की मदद का भरोसा दिलाया है।