Latest News

मुंबई : देश में कोरोना के कम हो रहे मामलों के बीच महाराष्ट्र के कई शहरों में इसका कहर तेजी से बढ़ रहा है. इसे देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) सरकार ने कई सख्त कदम उठाए हैं. इस बीच गुरुवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के करीब 9000 मामले दर्ज किये गए. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 8,998 नए केस दर्ज किए गए साथ ही इस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई.

इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 21,88,183 पहुंच गया और अब तक यहां 52,340 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पालघर जिले के तीन वीकली बाजारों को भी बंद कर दिया गया है. बीते महीने, पालघर में कोरोनो वायरस की स्थिति को देखते हुए जिले भर में साप्ताहिक बाजारों और बड़े विवाह समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया था.

एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में बुधवार को संक्रमण के 9,855 नए मामले सामने आए थे, जबकि 42 रोगियों की मौत हो गई थी. अधिकारियों ने कहा कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 85,144 है, वहीं कुल 20,49,484 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. उधर, मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,104 मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,29,846 हो गई. 5 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11,492 तक पहुंच गई है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में लोगों से कोरोना दिशा निर्देशों को सख्ती से पालन करने या फिर एक और लॉकडाउन के लिए तैयार रहने को कहा था. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा था कि वह लॉकडाउन लगाना नहीं चाहते लेकिन ‘मजबूरी’ भी कोई चीज होती है. बताते चलें कि पुणे, अमरावती समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में सख्त नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement