ठगों ने व्यापारी को 4 लाख की चपत
मुंबई : डिजिटल युग में साइबर क्राइम ठग, ठगी के लिए नए-नए पैतरे अपना रहे है। कांदिवली में रहनेवाले एक व्यापारी को अपने कपूर बनाने के व्यवसाय के लिए ऑनलाइन कच्चा माल आर्डर करना मुसीबत बन गया, उसे माल तो मिला नहीं बल्कि उसके मेहनत के ४ लाख रुपए उड़ गए।कपूर बनाकर बेचने का सपना देखने वाले इस व्यापारी के सपने, सपने ही रह गए । व्यापारी ने कांदिवली पुलिस स्टेशन का रुख कर मामला दर्ज कराया है।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक विजय कुमार (बदला हुआ नाम) कांदिवली के लालजीपाड़ा में रहता है। वह पूजा की सामग्री जैसे अगरबत्ती, धूप, कपूर और अन्य सामान अपने कारखाने में बनाकर बेचता है। इसके लिए कच्चा माल भिवंडी, जयपुर, कोलकाता और मुंबई से ऑनलाइन खरीदा जाता है। इसके लिए विजय कुमार ने श्रीनिवास एंटर प्राइजेज नामक ऑनलाइन वेबसाइट पर पंजीकरण किया। वेबसाइट पर एक किलो पाउडर की कीमत ६४० रुपए बताई गई थी। क्योंकि कीमत बाजार मूल्य से कम थी, इसलिए विजय कुमार ने ५०० किलोग्राम पाउडर का ऑर्डर दिया। इसके बाद कंपनी ने उसे ३ लाख ८५ रुपए ट्रांसफर करने के लिए कहा और बताया कि पैसे देने के बाद डिलीवरी दी जाएगी। विजय कुमार ने कंपनी पर भरोसा करते हुए आरटीजीएस के माध्यम से बताई गई राशि ट्रांसफर कर दी। पैसा श्रीनिवास एंटरप्राइजेज के खाते में जाने के बाद, विजय कुमार ने कंपनी के प्रतिनिधियों से संपर्क किया। कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि पाउडर तैयार करने में समय लगता है। जुलाई २०२० से जनवरी २०२१ तक पाउडर न मिलने के कारण विजय कुमार ने फिर से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने बहाना कर टाल दिया। इसके बाद विजय ने कांदिवली पुलिस का रुख कर मामला दर्ज कराया।