मुंबई : राज्य में 75 दिनों बाद कोरोना वायरस के 5,000 से अधिक नए मामले
मुंबई : महाराष्ट्र में 75 दिनों के अंतराल के बाद बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 5,427 लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है,इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 20,81,520 पहुंच गए हैं। बयान में बताया गया है कि कोरोना वायरस के कारण 38 संक्रमितों की मौत हुई जिसके बाद मृतक संख्या 51,669 पहुंच गई है। उसमें बताया गया है कि दिन में 2,543 मरीजों को अलग अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या 19,87,804 हो गई है। उन्होंने बताया कि राज्य में 40,858 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया,' नए मामलों के 38 प्रतिशत यानी 2,105 मरीज अकोला और नागपुर प्रखंडों से हैं। अकोला प्रखंड में अकेले 1,258 नए मरीज मिले हैं जबकि अमरावती नगर निगम में 542 और अमरावती जिले में 191 नए मरीज सामने आए।