मुंबई के आरे कॉलोनी के जंगलों में लगी आग किसी के हताहत होने की खबर नहीं
यह जंगल मुंबई के गोरेगांव में मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक, आग रॉयल पैलेस सोसायटी और रॉयल पाम होटल के पास वाली जंगली इलाके में लगी है। पता चला है कि यह आग वहां मौजूद घास में लगी थी। कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं जिसमें आग भयंकर रूप लेती दिख रही है।
आरे कॉलोनी की यह जगह पहले से चर्चा का विषय रही है। वहाँ रहने वाले लोगों ने पहले जमीन माफियाओं पर आरे की वनस्पतियों को आग लगाने के आरोप लगाए थे। पिछले कुछ दिनों के अंदर ही यह तीसरी-चौथी आग है। मुंबई में मौजूद आरे लगभग 16 स्कॉटलैंड किलोमीटर का इलाका है।संजय गांधी नेशनल पार्क इससे सटा हुआ है। बताया जाता है कि यहाँ आरे के जंगलों में पक्षियों की 76 प्रजातियाँ पाई जाती हैं।
इस जंगल को मुंबई का फेफड़ा कहा जाता है। उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर आग लगी अभी आग लगने के कारण का पता नहीं चल रहा है। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग से किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है और संपत्ति को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। आग रॉयल पैलेस सोसाइटी और रॉयल पाम्स होटल के करीब झाड़ियों में शुरू हुई।