Latest News

उत्तराखंड की निवासी और फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौटेला ने हाल ही में हुए चमोली में ग्लेशियर बर्स्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीक का विकास करना चाहिए, जो इस प्रकार की आपदाओं के आने से पहले हमें चेतावनी दे सकेl

उर्वशी रौटेला ने कहा, 'भविष्य में हमें ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए विज्ञान का अधिक सहारा लेना चाहिएl 7 फरवरी की सुबह जो ग्लेशियर फटा है, वह एक लटकता हुआ ग्लेशियर थाl मुझे लगता हैl हमें इस प्रकार की तकनीक विकसित करनी चाहिए, जो इस प्रकार की परिस्थितियों के बारे में पहले ही सतर्क कर सकें ताकि हम सचेत हो जाएं और तैयारियां कर सकेंl

उर्वशी रौटेला से पूछा गया कि उनका घर इस जगह से कितनी दूर है और क्या उनके परिवार के लोग ठीक हैंl तब उन्होंने कहा, 'यह ग्लेशियर जोशीमठ के पास फटा है, जिसके चलते धौलीगंगा में बहुत ज्यादा बाढ़ आ गई और इसके आसपास के किनारें नुकसान हुआl यह मेरे घर से 8 घंटे 40 मिनट की दूरी पर हैl मेरा परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन उत्तराखंड मेरा घर है, तो जो भी उत्तराखंड में होता हैl उससे मुझपर प्रभाव पड़ता हैl'

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement