उर्वशी रौटेला ने कहा ग्लेशियर, ग्लेशियर बर्स्ट जैसी आपदाओं से निपटने के लिए विज्ञान का लेना चाहिए सहारा
उत्तराखंड की निवासी और फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौटेला ने हाल ही में हुए चमोली में ग्लेशियर बर्स्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl उन्होंने कहा कि ऐसी तकनीक का विकास करना चाहिए, जो इस प्रकार की आपदाओं के आने से पहले हमें चेतावनी दे सकेl
उर्वशी रौटेला ने कहा, 'भविष्य में हमें ऐसी आपदाओं से निपटने के लिए विज्ञान का अधिक सहारा लेना चाहिएl 7 फरवरी की सुबह जो ग्लेशियर फटा है, वह एक लटकता हुआ ग्लेशियर थाl मुझे लगता हैl हमें इस प्रकार की तकनीक विकसित करनी चाहिए, जो इस प्रकार की परिस्थितियों के बारे में पहले ही सतर्क कर सकें ताकि हम सचेत हो जाएं और तैयारियां कर सकेंl
उर्वशी रौटेला से पूछा गया कि उनका घर इस जगह से कितनी दूर है और क्या उनके परिवार के लोग ठीक हैंl तब उन्होंने कहा, 'यह ग्लेशियर जोशीमठ के पास फटा है, जिसके चलते धौलीगंगा में बहुत ज्यादा बाढ़ आ गई और इसके आसपास के किनारें नुकसान हुआl यह मेरे घर से 8 घंटे 40 मिनट की दूरी पर हैl मेरा परिवार पूरी तरह से सुरक्षित है लेकिन उत्तराखंड मेरा घर है, तो जो भी उत्तराखंड में होता हैl उससे मुझपर प्रभाव पड़ता हैl'