मुंबई : तांडव वेब सीरजि के निर्देशक के घर पहुंचकर थमाया नोटिस
मुंबई : तांडव वेब सीरीज पर रबूपुरा थाने में 18 जनवरी को दर्ज केस के मामले मेें पुलिस मुंबई पहुंच गई है। पुलिस बृहस्पतिवार को निर्देशक अली अब्बास के घर उन्हें नोटिस देने पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले। फोन पर बातचीत में अली ने घर में मौजूद कर्मचारी को नोटिस देने की बात कही। जिसके बाद टीम ने आला अधिकारियों से बात की। अधिकारियों ने अली को ही नोटिस देने के निर्देश दिए। ऐसे में टीम अभी मुंबई में ही रुकी है। वहीं, लेखक गौरव सोलंकी का पता गलत निकला। टीम गौरव सोलंकी का घर तलाश रही है। वेब सीरीज की शूटिंग भी रबूपुरा में हुई थी।
पुलिस के मुताबिक, रोनिजा गांव निवासी बलवीर आजाद ने दर्ज शिकायत में बताया कि तांडव की शूटिंग गांव निलोनी और उटरावली में हुई है। आरोप है कि फिल्म में दिखाया गया है कि यूपी पुलिस की वर्दी पहने दो कलाकार शराब पी रहे हैं। इस दृश्य में यूपी 112 का वाहन और पुलिस कर्मियों की वर्दी में बैच भी यूपी पुलिस का लगा हुआ है। इससे पुलिस की छवि खराब हो रही है। फिल्म में देश के प्रधानमंत्री का अभिनय चित्रण भी जानबूझकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को आघात पहुंचाने के लिए किया गया है। जातिगत और सामुदायिक कथन भी जानबूझकर द्वेष भावना उत्पन्न करने के लिए किए गए हैं। फिल्म में दलित जाति के अपमान वाले दृश्य और संवाद भी हैं। मामले में निर्देशक अली अब्बास, अमेजॉन प्राइम इंडिया की हेड अपर्णा पुरोहित, लेखक हिमांशु कृष्ण मेहरा, गौरव सोलंकी, अभिनेता सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को एससी-एसटी एक्ट आदि धारा में नामजद कराया गया था।