मुंबई : फिल्मों और यू-ट्यूब के लिए गीतकार से लुटेरा बने खुर्शीद अंसारी
मुंबई : कभी फिल्मों और यू-ट्यूब के लिए गीतकार से लुटेरा बने खुर्शीद अंसारी सहित तीन लोगों को नेहरू नगर पुलिस ने हाईवे पर लूटपाट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, खुर्शीद अहमद अंसारी (26) यूपी का रहने वाला है और मुंबई में फ़िल्मो में काम करने के लिए आया था और कई हिंदी फिल्मों में गाने लिख चुका है। उसे एक फिल्म में गाना लिखने का मौका मिला, जिसका नाम था वूमनहुड इस फिल्म का पोस्टर लॉंच 29 मई 2019 को अंधेरी इलाके में हुआ था जिसने यू-ट्यूब सहित सोशल मीडिया में खूब चला था, जबकि गिरफ्तार शब्बीर शेख अपनी प्रेमिका के साथ मौज-मस्ती करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बच्चों को खाना खिलाने को लेकर हुए झगडे पर BARC वैज्ञानिक ने की आत्महत्या अपनी बहन की अंगूठी चुराईजूते बनाने का कारीगर गिरफ्तार आरोपी शब्बीर शेख (19) ने लूटमार की वारदात में इस्तेमाल के लिए अपनी ही बहन की अंगूठी चोरी की और उसमे से 15 हजार रुपए से एक पल्सर बाइक खरीदी थी और बाकी पैसे इसने अपनी प्रेमिका के साथ मौज-मस्ती करने में खर्च कर दिया था। इसके पहले भी प्रेमिका के लिए अपने ही घर में एक बार चोरी कर चूका है। तीसरा आरोपी अबुतालीब मुकीम अहमद खान उर्फ़ शेरू (21) गोवंडी इलाके का रहने वाला है और इसे महंगे ब्रांडेड कपड़े, शूज पहनने और मोबाइल फ़ोन आदि रखने का शौक है। लूट की रकम में मिले हिस्से का पैसा इसने खुद पर शॉपिंग कर खर्च कर दिया। रविवार को बोरीवली-गोरेगांव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक मनी ट्रांसफर कलेक्शन वाले को बनाया शिकार24 जनवरी की दोपहर में मनी ट्रांसफर कलेक्शन जमा करने वाला युसूफ खान नामी व्यक्ति ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि एक बाइक पर सवार हो कर तीन अज्ञात लोग आए और उसके पास से 4 लाख 80 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए और विरोध करने पर तेज धार हथियार से हमला कर उसे घायल भी किया था। हमने पुलिस निरीक्षक जयदीप गायकवाड के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक सर्जेराव पाटील, कॉन्स्टेबल सुनील भोसले, श्रीकृष्ण जायभाय, संजय आव्हाड, अजीत कावले, गणेश घुगे और अमोल बागल की टीम तैयार की थी। इस टीम ने 48 घंटे में केस सॉल्व कर तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। चंद्रशेखर भाबल, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, नेहरू नगर पुलिस स्टेशनकाली शर्ट और बाइक की लाइट से केस सॉल्वशिकायत दर्ज करने के बाद घटनास्थल (कुर्ला सिग्नल) से लेकर घाटकोपर और गोवंडी इलाके तक लगे सभी निजी और सरकारी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो उसमें से एक आरोपी की काले रंग की शर्ट और बाइक दिखी और उसकी बिना पर पुलिस ने तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ यह पहला अपराध है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। इस वारदात का मास्टरमाइंड सलमान अभी भी फरार है जिसने रेकी कर इन लोगो को लूटने के लिए भेजा था।