Latest News

मुंबई : मध्य रेल, मुंबई मंडल द्वारा रविवार दिनांक 31 जनवरी को विभिन्न इंजीनियरिंग और रखरखाव कार्यों को करने के लिए उपनगरीय खंडों भायखला - माटुंगा अप और डाउन फास्ट लाइनों पर सुबह 11.05 बजे से शाम 4.05 बजे तक मेगा ब्लाक रहेगा। ब्लाक के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से सुबह 10.49 बजे से अपराह्न 3.44 बजे तक छूटने वाली डाउन फास्ट लाइन सेवाओं को भायखला और माटुंगा के बीच डाउन धीमी लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो अपने संबंधित हाल्ट पर ठहरेंगी। माटुंगा में डाउन फास्ट लाइन पर फिर से डायवर्ट किया गया है और गंतव्य पर 15 मिनट देरी से पहुंचेंगी। कुर्ला से सुबह 11.06 बजे से अपराह्न 3.45 बजे तक छूटने वाली अप फास्ट लाइन सेवाओं को माटुंगा और भायखला के बीच अप स्लो लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा, जो संबंधित निर्धारित हाल्ट के अनुसार ठहरेंगी। भायखला में अप फास्ट लाइन पर पुन: डायवर्ट किया जायेगा। गंतव्य पर 15 मिनट देरी से पहुंचेंगी। इसी प्रकार हार्बर लाइन पर कुर्ला-वाशी अप और डाउन हार्बर लाइनों पर सुबह 11.10 बजे से शाम 4.10 बजे तक मेगा ब्लाक रहेगा। ब्लाक के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल / बेलापुर / वाशी के लिए सुबह 10.18 बजे से अपराह्न 3.39 बजे तक डाउन हार्बर की सेवाएं रद्द रहेंगी। पनवेल / बेलापुर / वाशी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के लिए सुबह 10.21 बजे से अपराह्न 3.41 बजे तक की अप हार्बर की सेवाएं रद्द रहेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-कुर्ला खंड पर विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। हार्बर लाइन के यात्रियों को सुबह 10.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक ट्रांसहार्बर लाइन / मेन लाइन होकर यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेलवे प्रशासन के साथ सहयोग करें।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement