भिवंडी : शहर में बदमाशों ने महिला से आभूषण ठगा
भिवंडी : भिवंडी शहर में एक महिला को सेठ द्वारा गेहूं, चावल दिलाने के नाम पर आभूषण ठग लेने की घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित महिला की शिकायत पर नारपोली पुलिस स्टेशन ने दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भादंवि की धारा 420,34 के अनुसार मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लीला शनिवार कडवे (65) साई प्रसन्न सोसायटी, कामतघर रोड़, नारपोली निवासी महिला अपने नाती गौरव (11) को स्कूल से लाने के लिए जा रही थी। अभिनंदन इंटर प्राइजेस के सामने, रतीलाल कंपाउंड के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक कर पूछा कि तुम्हें गेहूं, चावल मिला है क्या? पास में एक सेठ गरीब लोगों को राशन मुफ्त में बांट रहे हैं, परंतु तुम्हें गरीब दिखना चाहिए, इस प्रकार बोलकर उसे बहकावे में लेकर पीड़ित महिला द्वारा पहने गये सोने-चांदी के आभूषण व पर्स रुमाल में बांधने के लिए कहा तथा साथ चलने लगा। कुछ दूर जाकर उक्त महिला को बहका कर उसके पास से रुमाल में बांधा गया पर्स व आभूषण कुल 62,700 रुपये का माल लेकर फरार हो गये। पीड़ित महिला ने दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।