भिवंडी : फिरौती मांगने वाले 3 गिरफ्तार
भिवंडी : भिवंडी तालुका के पिंपलास स्थित भूमि वर्ल्ड प्रॉजेक्ट के डायरेक्टर संदीप पटेल को धमकी देकर एक करोड़ रुपए फिरौती की मांग की गई थी। इस मामले में कोनगांव पुलिस ने फिरौती मांगने वाले अभय जाधव,अल्पेश पाटील एवं जितेंद्र जाधव को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जिन्हें ,न्यायालय ने 6 फरवरी तक न्यायालयीन हिरासत में रखने का आदेश दिया है । संदीप पटेल ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि फिरौती मांगने वाले तीनों लोगों में से एक ने अपने आपको तहसीलदार बताते हुए कहा कि वह तहसीलदार कार्यालय से जांच के लिए आए हैं। इससे पहले अभय जाधव एवं परशुराम नाइक ने भूमि वर्ल्ड की जगह को सरकारी जमीन बताकर तहसीलदार से शिकायत किया था। इन लोगों ने उन्हें धमकी दिया था कि जब तक उन्हें पैसा नही मिलेगा, तब तक वह अपनी शिकायत वापस नही लेंगे।तीनों लोगों ने उन्हें यह कहते हुए झगड़ा किया था कि वह गांव वाले हैं,कहीं बाहर से नहीं आए हैं। संदीप पटेल द्वारा कोनगांव पुलिस से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने तीनों लोगों को जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।