मुंबई के नागपाड़ा इलाके चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार
मुंबई : दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के एक घर से 71 लाख रुपये की नकदी चुराने के आरोप में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। मुमताज शेख द्वारा तीन जनवरी को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को धारावी से जबकि अन्य आरोपी महिला को पड़ोसी जिले ठाणे के मुंब्रा से गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी को पीड़ित के घर में नकदी रखे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसने महिला को चोरी करने के लिए 10 हजार रुपये देने की पेशकश की। पुलिस ने कहा कि इलाके की सीसीटीवी फुटे खंगालने के बाद संदिग्ध का सुराग लगा जोकि पैसे से भरा बैग ले जाती दिखाई दी। महिला को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि व्यक्ति ने उसे बैग चुराने के लिए रकम की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि बाद में पुलिस ने मुख्य आरोपी को धारावी से गिरफ्तार किया। अधिकारी के मुताबिक, आरोपी की निशानदेही पर उसके गृह जिले स्थित आवास से 56.82 लाख रुपये और 30 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन बरामद किया। उन्होंने कहा कि आरोपी ने बाकी रकम उत्तर प्रदेश के होटल में रुकने एवं मादक पदार्थ खरीदने में खर्च की।