डी के ड्रग्स धंधे को झटका, धरा गया आरिफ भुजवाला
शहर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान जारी है। मगर ये ड्रग्स तस्कर अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं। अब डोंगरी में एक ड्रग्स लैब पकड़ा गया है। यह डी कंपनी से जुड़ा एक शख्स चला रहा था। यह तो सभी को पता है कि पाकिस्तान में छिपकर रहनेवाला अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद ड्रग्स के धंधे का बड़ा कारोबारी है। अब डी के इस ड्रग्स के धंधे को बड़ा झटका लगा है।
एनसीबी ने मुंबई के सबसे बड़े ड्रग पेडलर आरिफ भुजवाला को गिरफ्तार कर लिया है। यह डी का करीबी गुर्गा है और डोंगरी में ड्रग लैब चलाता था। एनसीबी की टीम ने आरिफ को रायगड से गिरफ्तार किया है। उसे एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेडे की टीम ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार आरिफ भुजवाला को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद के भाई अनीस का करीबी माना जाता है। उसने पिछले पांच साल में १०० करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बनाई है। एनसीबी को शक है कि यह प्रॉपर्टी ड्रग्स के पैसों से हुई कमाई से ली हुई हो सकती है। एनसीबी ने आरिफ के घर और ड्रग्स लैब पर रेड कर २.५ करोड़ नगद और काफी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद किया था। छापेमारी के दौरान टीम ने पाया कि भुजवाला अपने घर से एक गुप्त लैब चला रहा था। उन्होंने बताया कि टीम ने वहां से ५.६९ किलोग्राम एमडी, एक किलोग्राम मेथामफेटामाइन और ६.१२ किलोग्राम एफेड्रिन बरामद की थी।
एनसीबी ने आरिफ के सहयोगी जाकिर हुसैन फजल हक और भिवंडी से एक डीजी और रैपर राहुल कुमार वर्मा को भी गिरफ्तार किया था। दाऊद के गुर्गे परवेज खान उर्फ चिंकू पठान समेत तीन लोगों को भी एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक आरिफ भुजवाला हाल ही में दो बार दुबई होकर आया है। एनसीबी इसकी भी जांच कर रही है।