मुंबई ड्रग्स कनेक्शन के तार भिवंडी तक, एनसीबी ने एक युवक को किया गिरफ्तार
भिवंडी : मुंबई ड्रग्स कनेक्शन के तार भिवंडी तक पहुंच गए हैं। ड्रग्स कनेक्शन के मामले में मुंबई एनसीबी की एक टीम ने भिवंडी के धामणकर नाका क्षेत्र स्थित पद्मानगर से एक युवक को हिरासत में ले लिया है। ड्रग्स कनेक्शन को लेकर मुंबई में पिछले कई महीनों से हड़कंप मचा हुआ है, जिसमें कई फ़िल्मी सितारों सहित कई ड्रग्स पेडलर भी हिरासत में लिए गए हैं, लेकिन ड्रग्स कनेक्शन में पावरलूम नगरी के नाम से प्रसिद्ध मजदूर बहुल शहर भिवंडी का नाम भी शामिल हो गया है, जो चिंता का विषय है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई एनसीबी की एक टीम बुधवार को भिवंडी आई थी। एनसीबी की टीम ने भिवंडी शहर पुलिस के सहयोग से पद्मानगर के राहुल वर्मा नामक युवक को हिरासत में ले लिया है। राहुल वर्मा के पिता सब्जी-भाजी बेंचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं, लेकिन राहुल ड्रग्स के कारोबार से जुड़ गया था। बताया जाता है कि राहुल पिछले दो वर्षों से इस व्यवसाय में लगा हुआ था। जिसका संबंध भिवंडी के साथ ठाणे एवं मुंबई के लोगों से भी था। स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल ने इस व्यवसाय से पिछले एक वर्ष में बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन किया था। एनसीबी द्वारा राहुल वर्मा की गिरफ्तारी के बाद शहर में यह चर्चा है कि मुंबई ड्रग्स कनेक्शन का तार भिवंडी तक जुड़ चुका है।