बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत हाजिर नहीं हुई, पूछताछ के लिए पुलिस से मांगी मोहलत
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को शुक्रवार को जुहू पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह हाजिर नही हो सकी। जुहू पुलिस ने जावेद अख्तर मानहानि मामले में बुधवार को समन भेजकर पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा था। कंगना ने पूछताछ में शामिल होने के लिए पुलिस से अधिक मोहलत की मांग की है।
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि कंगना ने १५ फरवरी के बाद पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। बता दें कि जावेद अख्तर ने दिसंबर २०२० में अंधेरी स्थित एक न्यायालय में कंगना पर मानहानि का मामला दर्ज किया था, जिसके सिलसिले में कंगना को जुहू पुलिस ने समन भेजा था। कंगना रनौत पर आरोप है कि उन्होंने एक मीडिया चैनल को दिए गए इंटरव्यू में जावेद अख्तर की छवि को ठेस पहुंचानेवाली बातें कहीं थीं। इसके पहले भी कंगना रनौत से बांद्रा पुलिस देशद्रोह के मामले में भी पूछताछ कर चुकी है।