शास्त्रीजी के साथ विराजेंगे बाल ठाकरे
मुंबई : मुंबई में शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की पहली भव्य प्रतिमा का अनावरण शनिवार को उनकी 95वीं जयंती के अवसर पर होगा। यह प्रतिमा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा के निकट ही स्थापित की गई है। उम्मीद की जा रही है कि इस अवसर पर महाराष्ट्र के सभी प्रमुख राजनेता उपस्थित रहेंगे। बालासाहेब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी, 1926 को हुआ था। 2012 में 17 नवंबर को उनका निधन हो गया था। महाराष्ट्र की राजनीति पर अच्छा-खासा प्रभाव रखने वाले ठाकरे का अंतिम संस्कार उसी शिवाजी पार्क में किया गया था, जहां उन्होंने शिवसेना की पहली आमसभा को संबोधित किया था।
शिवाजी पार्क के सामने स्थित मुंबई के महापौर निवास परिसर में ही बालासाहेब ठाकरे का एक भव्य स्मारक भी बनाया गया है। लेकिन उनके निधन के आठ साल बाद यह प्रतिमा गेटवे ऑफ इंडिया के बिल्कुल निकट उस श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पर स्थापित की जा रही है, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के सामने से गुजरनेवाला महात्मा गांधी मार्ग खत्म होता है। नौ फुट ऊंची यह प्रतिमा 11 फुट ऊंचे पाषाण स्तंभ पर स्थापित की गई है। यह भी एक संयोग ही है कि बालासाहेब ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण उनके पुत्र उद्धव ठाकरे के हाथों होगा, जो आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी हैं। ठाकरे के जीवनकाल में भी 1995 से 1999 तक राज्य में शिवसेना की सत्ता रही थी।