Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे के लिए बीजेपी (BJP) के नेता आक्रमक हो चुके हैं। महाराष्ट्र भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्षा उमा खापरे ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा देने की मांग की है। वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने भी धनंजय मुंडे को खेलते हुए कहा है कि जब तक धनंजय मुंडे बलात्कार (Rape case against Dhananjai Munde) के आरोपों से मुक्त नहीं हो जाते तब तक उन्हें मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। उनके खिलाफ हुई इस शिकायत ने महाराष्ट्र की अस्मिता को ठेस पहुंचाई है। धनंजय मुंडे के खिलाफ एक गायिका ने बलात्कार की शिकायत मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। उमा खापरे ने कहा कि हिंदू धर्म में दो पत्नियां अमान्य मानी जाती हैं। लेकिन धनंजय मुंडे ने दो पत्नियां होने की बात स्वीकार की है। धनंजय मुंडे अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो हम रास्ते पर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे। 

धनंजय मुंडे ने भी सोशल मीडिया पर अपनी सफाई पेश करते हुए कहा है कि मुझे बदनाम और ब्लैकमेल करने की साजिश की जा रही है। मेरे खिलाफ लगाए गए सभी आरोप गलत और झूठे हैं। मुंडे ने कहा कि पत्नी के अलावा एक दूसरी महिला के साथ 2003 से मेरे संबंध थे। यह बात मेरे परिवार पत्नी और मित्र परिवार को पता थी। सहमति के आधार पर बने इन संबंधों से मुझे एक लड़का और एक लड़की भी कोई है। इन दोनों बच्चों को मैंने अपना नाम भी दिया है। स्कूल में एडमिशन से लेकर सभी दस्तावेजों में पिता के तौर पर मेरा नाम है। यह बच्चे मेरे साथ ही रहते हैं मेरे परिवार में पत्नी और मेरे बच्चों ने इन बच्चों को भी परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार किया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement