शहर में मरे हुए पक्षी मिले, लोगों में मची खलबली
कल्याण, कल्याण में दो मरे हुए बगुला नामक पक्षी पाए जाने से शहर में खलबली मची हुई है। मंगलवार दोपहर गौरीपाड़ा के नजदीक सिटीपार्क सोसाइटी के पास बगुला प्रजाति के दो पक्षी मरे हुए पाए गए। रास्ते से जा रहे युवक की नजर मरे हुए पक्षी पर पड़ी उन्होंने फौरन इसकी सूचना स्थानीय नगरसेवक दया गायकवाड को दी। नगरसेवक गायकवाड ने जाकर देखा और इसकी सूचना केडीएमसी के आरोग्य विभाग को दी। आरोग्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे और मरे हुए दोनों पक्षियों को प्रयोगशाला के लिए भेज दिए। दया गायकवाड ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी मरे हुए पक्षी दिखाई दे तो उन्हें हाथ लगाने की बजाय शासन-प्रशासन को सूचित करें। इस मामले में आरोग्य अधिकारी डा. विलास चौधरी ने कहा कि पक्षियों का सेंपल लिया गया है और उसे जांच के लिए मुंबई अथवा पुणे प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
जानकारों का मानना है कि इस प्रजाति का पक्षी भारतीय उप महादीप के बर्मा और श्रीलंका में पाया जाता है जिसे पोंड हेरोन के नाम से जाना जाता है। बतादें कि बर्ल्डफ्लू को लेकर लोगों में भय बना हुआ है। पिछले दिनों अंबरनाथ सहित कई जगहों पर मरे हुए पक्षी पाए गए हैं और यही कारण है कि लोग बर्ल्डफ्लू को लेकर काफी चिंतित हैं।