पुणे : ज्वैलर को लूटने की तैयारी में रहे गिरोह पर शिकंजा
पुणे : पुणे की बंडगार्डन पुलिस ने ज्वैलर को लूटने की तैयारी कर रहे एक गिरोह पर शिकंजा कसने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कोयता, मिर्ची पाउडर और हथियार बरामद किये है। यह कार्रवाई कल देर रात पुणे के साधू वासवानी चौक के आसपास की गयी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूरज रवींद्र बोरूडे (21), सोनू राजेश सालुंके (20), गणेश बबन ठोंबरे (23), बलीराम सुदाम पतंगे (19) के रूप में हुई है। उनके खिलाफ पुलिस सिपाही गौरव उभे ने बंडगार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कराई है।
बंडगार्डन पुलिस काल देर रात पेट्रोलिंग कर रही थी। तब टीम को मुखबिर से पता चला कि साधु वासवानी चौक पर कुछ लोग गोल्डमार्ट ज्वेलर्स को लूटने की योजना बना रहे है। तभी पुलिस ने मौके पर जाकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास कोयता, मिर्च पाउडर और हथियार बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जेवर लूटने की बात कबूल की। पुलिस उपनिरीक्षक हरीष ठाकुर मामले की जांच कर रहे हैं।