Latest News

लाहौर : पाकिस्तान के एक कोर्ट ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी को 15 साल जेल की सजा सुनाई है। लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकी उर रहमान लखवी को पाकिस्तान में बीते शनिवार को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था। 

दरअसल, पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे आतंकवादियों पर शिकंजा कसने के लिए पाकिस्तान पर पड़ रहे अंतरराष्ट्रीय दबाव में पिछले दिनों में कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है और कई को सजा भी सुनाई गई है। जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद के नेतृत्व में लश्कर-ए-तैयबा ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया था जिसमें छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोगों की मौत हो गई थी।

यूएस कैपिटल हिंसा में घायल पुलिस ऑफिसर की मौत, घटना में मरने वालों की संख्या 5 हुई " यूएस कैपिटल हिंसा में घायल पुलिस ऑफिसर की मौत, घटना में मरने वालों की संख्या 5 हुई वैश्विक आतंकवादी वित्त पोषण पर नजर रखने वाले वित्तीय कार्य बल (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे और भारत और अन्य स्थानों पर हमले में इसकी जमीन का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादियों पर कार्रवाई करने में अहम भूमिका निभाई है। बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी लखवी मुंबई हमला मामले में 2015 से ही जमानत पर था। उसे आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने पंजाब प्रांत से पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था

एक रिपोर्ट के अनुसार, सीटीडी पंजाब द्वारा खुफिया सूचना पर आधारित एक अभियान में प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी जकी-उर-रहमान लखवी को आतंकवादी गतिविधियों के लिए फाइनेंस मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।    


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement