Latest News

पुणे : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा है कि किसानों से संबंधित उनकी मांगें यदि सरकार ने नहीं मानी तो वह जनवरी में नई दिल्ली में आंदोलन करेंगे। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में अपने गांव रालेगण सिद्धी में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उन्होंने अगले महीने से दिल्ली में आंदोलन करने के फैसले से केंद्र को अवगत करा दिया है। हालांकि विज्ञप्ति में आंदोलन शुरू किए जाने की तारीख का उल्लेख नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों से वह किसानों के लिए अपनी आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ने उन मसलों के समाधान के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि किसानों से संबंधित मांगों को लेकर वह पहली बार 21 मार्च, 2018 को रामलीला मैदान में अनशन पर बैठे थे। उसके सातवें दिन तत्कालीन केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस मिलने आए थे। उस समय मांगें मानने का लिखित आश्वासन दिया गया था, लेकिन कभी पूरा नहीं किया गया।

इसी कारण 30 जनवरी, 2019 को रालेगण सिद्धी में अनशन पर बैठे और तब भी तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे और फड़नवीस ने लिखित आश्वासन दिया। वह भी पूरा नहीं किया गया। इसीलिए मैंने दिल्ली में एकबार फिर आंदोलन करने का फैसला किया है और इसके बारे में केंद्र को पत्र भेजा है।

उन्होंने कहा, 'सरकार सिर्फ खोखले वादे कर रही है, इसलिए अब उसमें मेरा विश्वास नहीं बचा.. देखते हैं सरकार मेरी मांगों पर क्या कार्रवाई करती है। उन्होंने एक महीने का समय मांगा है, इसलिए मैंने उन्हें जनवरी अंत तक का समय दिया है। यदि मेरी मांगें नहीं मानी गईं तो मैं फिर से अनशन करूंगा। यह मेरा आखिरी आंदोलन होगा

14 दिसंबर को अन्ना हजारे ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा था कि यदि एमएस स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिशों को लागू करने तथा कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) को स्वायत्तता देने जैसी उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह अनशन करेंगे। उन्होंने किसान संगठनों द्वारा आठ दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद के समर्थन में एक दिन का उपवास भी रखा था।भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हरिभाऊ बागड़े ने हाल ही में अन्ना से मुलाकात कर केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के बारे में उन्हें बताया था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement