Latest News

मुंबई: साल 2019 में शिवसेना के नेता चंद्रशेखर जाधव पर विक्रोली के टैगोर नगर में एक शख्स ने हमला किया था. उसी मामले में क्राइम ब्रांच ने आज 40 वर्षीय सागर जाधव को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि ये हमला 7 दिसंबर 2019 को हुआ था. सुबह करीब 7 बजे चंद्रशेखर मंदिर के लिये जा रहे थे तभी सागर मिश्रा नाम के शख्स ने उन पर गोली चला दी. उस हमले में गोली उनके हाथ को छू कर निकल गई और उनकी जान बच गई.
उस समय चंद्रशेखर जाधव के लड़के और आसपास के लोगों ने सागर मिश्रा नाम के शूटर को उसी वक्त फायरिंग के बाद भागते समय पकड़ लिया था. जिसके बाद उसे एंटी एक्सटॉर्शन सेल को हैंडओवर कर दिया था. इसी मामले में पुलिस ने कृष्णधर सिंह को मध्य प्रदेश से आनंद फड़नेर को ठाणे से गिरफ्तार किया.
पुलिस की माने तो सागर जाधव, पूरी वारदात के समय प्रसाद पुजारी के संपर्क में था और गिरफ्तार किए गए एक आरोपी को मार्गदर्शन दे रहा था.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement