ड्रेनेज में मृत पाया गया 8 वर्षीय बालक
उल्हासनगर, खुले ड्रेनेज में गिरने से एक आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बालक पिछले 6 दिनों से लापता था। स्थानीय नगरसेविका शुभांगीनी निकम के जनसंपर्क कार्यालय के सामने ड्रेनेज में बालक का शव मिला। उल्हासनगर कैम्प नंबर - 2 के रमाबाई आंबेडकर नगर में रहनेवाला यश भुजंग नाम का ८ वर्षीय बालक 22 दिसम्बर से परिसर में खेलते हुए लापता हो गया था जिसकी शिकायत परिवार ने उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। 6 दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस यश का पता लगाने में सफल नही हो पाई थी। इसी बीच परिसर के बंद पड़े एक कंपनी के ड्रेनेज में एक मृतदेह होने जानकारी स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी।जिसके उपरांत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर मृतदेह बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सेंट्रल अस्पताल भेज दिया। यश ईसीएस विद्यालय में इंग्लिश माध्यम में 2 री कक्षा में पढ़ता था । अपनी माता का इकलौता संतान था। मृतक बालक की माँ उषा भुजंग ने अपने बेटे की मौत के लिए महानगरपालिका औऱ कंपनी मालिक को जिम्मेदार मानते हुए कहा कि सही समय पर ड्रेनेज पर ढक्कन लगाया गया होता तो उनका बेटा आज जीवित होता। उन्होंने जिम्मेदार लोगों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की । उल्हासनगर पुलिस हत्या है दुर्धटना इसकी जांच में जुट गई है।