डोंबिवली की दर्दनाक घटना
मुंबई : डोंबिवली से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक मां खदान में डूब रही अपनी बेटी को बचाने के लिए खदान में कूद गई। बेटी के साथ जब मां भी डूबने लगी तो डूबती मां और छोटी बहन को बचाने के लिए गई बड़ी बेटी खुद तो डूब गई परंतु अपनी जान पर खेलकर उसने अपनी मां और छोटी बहन को बचा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, डोंबिवली (पूर्व) की रहनेवाली गीता अपनी दो बेटियों के साथ रविवार दोपहर साढ़े १२ बजे के दरम्यान कोलेगांव, रानी ढाबा के पीछे स्थित खदान में कपड़ा धोने के लिए गई थी। गीता ने जब अपनी ४ वर्षीय बेटी को पानी में डूबते हुए देखा तो उसे बचाने के लिए वो खुद पानी में कूद पड़ी लेकिन तैरना न जानने के कारण वो खदान में डूबने लगी। दोनों को डूबता देख गीता की १६ वर्षीय बड़ी बेटी कल्पना (बदला हुआ नाम) उन दोनों को बचाने के लिए पानी में कूद गई। मां और छोटी बहन को तो कल्पना ने बचा लिया लेकिन दुर्भाग्यवश वो खुद को खदान से बाहर नहीं निकल पाई। घटना की खबर सुनते ही दमकल विभाग के जवान खदान में कल्पना को ढूंढने में जुट गए लेकिन खबर लिखे जाने तक कल्पना का कोई पता नहीं चल पाया था। आगे की जांच मानपाड़ा पुलिस कर रही है।