Latest News

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से 15 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस महामारी के चपेट में आने से दुनियाभर में अब तक 6.51 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक 6,51,69904 लोग संक्रमित हुए हैं और 15,05,527 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक 1.41 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,76,157 मरीजों की मौत हुई है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 23.54 लाख से अधिक हो गई है और अब तक 41,173 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 23.10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं और 54,231 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 16.73 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46,038 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में अब तक 16.78 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 60,210 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में करीब 16.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 58,038 लोगों की मौत हुई है।

ब्राजील में कोरोना ने ली पौने दो लाख लोगों की जान

ब्राजील में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटो में 755 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या 1,75,270 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी अवधि में 50,434 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिसे मिलाकर इससे प्रभावितों का आंकड़ा 64,87,084 हो गया है। विश्व भर में कोरोना संक्रमण के मामलों में ब्राजील, अमेरिका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में यह संख्या 1.41 करोड़ है।

यूक्रेन में जनवरी से तीन सप्ताह के लॉकडाउन की सिफारिश

यूक्रेन का स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए देश में जनवरी की शुरुआत से तीन सप्ताह के कड़े लॉकडाउन की सिफारिश करेगा। स्वास्थ्य मंत्री मैक्सिम स्टेपानोव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्टेपानोव ने कहा कि हम दिसंबर के अंत से पहले लॉकडाउन के लिए आग्रह नहीं करेंगे। क्योंकि कोरोनो वायरस की घटनाएं अभी लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन वायरस के फैलाव में ज्यादा तेजी नहीं देखी गई है। हम आश्वस्त हैं कि हमारी स्वास्थ्य प्रणाली वर्तमान में कोविड की जंग से पार पाने में सक्षम है। हम सरकार से जनवरी की शुरुआत से सख्त लॉकडाउन लगाने की सिफारिश करेंगे और हमारा मानना है कि लॉकडाउन तीन सप्ताह के लिए पर्याप्त होगा।

अमेरिका में एक दिन में 2.10 लाख नए मामले

अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने नाम नहीं ले रहा है. अमेरिका में कोरोना के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं यानी एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अमेरिका में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,10,000 से ज्यादा मामले आए हैं। यह अमेरिका में महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक सर्वाधिक आंकड़ा है। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement