Latest News

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी लगातार अलग तरह के किरदार फिल्मों में निभा रही हैं। हाल में फिल्म लक्ष्मी में दिखाई दीं कियारा आडवाणी ने एक और नई फिल्म साइन की है जिसका नाम कर्रम कुर्रम है। डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर इस फिल्म को प्रड्यूस करने जा रहे हैं और फिल्म में कियारा आडवाणी उस महिला का किरदार निभाने जा रही हैं जिन्होंने मशहूर लिज्जत पापड़ शुरू किया था। 

बता दें कि लिज्जत पापड़ के विज्ञापन की टैग लाइन में भी कर्रम कुर्रम का इस्तेमाल किया जाता रहा है। विमन एंपारमेंट के विषय पर बन रही इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि किस तरह से श्री महिला गृह उद्योग के लिज्जत पापड़ ने हजारों लाखों गरीब महिलाओं की जिंदगी बदल दी। िस फि्लम का डायरेक्शन ग्लेन बैरेटो और अंकुश मोहला करेंगे।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी इस समय फिल्म जुग जुग जीयो की शूटिंग कर रही हैं जिसमें उनके साथ वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की बायॉपिक शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ भी नजर आएंगी। जल्द ही कियारा अपनी अगली फिल्म इंदू की जवानी में दिखाई देंगी जो 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement