Latest News

कोरोना माहमारी के कारण जहां एक तरफ कई कारोबारों के कारोबार को भारी नुक्सान पहुंचा है, वहीं दूसरी तरफ कई कारोबारियों को इसका लाभ भी मिला है. कोरोना माहमारी के कारण कई कंपनियां ऐसी हैं जो या तो ठप हो गई हैं या भारी नुक्सान के साथ चल रही हैं. ऐसे में स्पेस एक्स और टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क को लेकर बड़ी खबर आई है. बता दें कि मस्क अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.
इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को एसएंडपी 500 कंपनी की लिस्ट में भी शामिल किया गया है, बता दें कि एलन मस्क की रॉकेट कंपनी ने चार एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष भेजा है. इसके बाद एक ही दिन में मस्क की संपत्ति में 7.61 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके अलावा, मस्क की संपत्ति में अब तक सालाना आधार पर 82 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई है.
बात करें सालाना संपत्ति में बढ़ोतरी की तो इसमें भी मस्क का नाम सबसे ऊपर है. मस्क को इस साल संपत्ति के मामले में 500 अमीरों में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. वहीं, इसके बाद दूसरा नाम अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस है, जिनकी संपत्ति में इस साल करीब 70 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है.
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के टॉप-10 अमीरों में बड़े-बाड़े नाम शामिल हैं. इनमें, अमेजन के जेफ़ बेजोस हैं जिनकी कुल संपत्ति 185 अरब डॉलर, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स 129 अरब डॉलर, टेस्ला, स्पेस एक्स के एलन मस्क 110 अरब डॉलर, फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग 104 अरब डॉलर, एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नाल्ट 102 अरब डॉलर, बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफेट 88 अरब, गूगल के लैरी पेज 82.7 अरब, गूगल के ही सर्जी ब्रिन, 80 अरब डॉलर, माइक्रोसॉफ्ट के स्टीव बॉलमर की संपत्ति 77.5 अरब डॉलर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 75.5 अरब डॉलर शामिल हैं.



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement