एक्टिंग के अलावा क्या करना सबसे ज्यादा पसंद करती हैं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, बताया
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने कुछ समय में ही बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. वे अब अक्षय कुमार संग फिल्म लक्ष्मी में नजर आएंगी. फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने दर्शकों द्वारा पसंद किए गए. इस बीच कियारा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस अपने लाइक्स-डिसलाइक्स समेत पर्सनल लाइफ से जुड़े रोचक बातें शेयर करती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने लाइक्स और डिसलाइक्स के बारे में खुलकर बातें कीं. एक्ट्रेस से पूछा गया कि उन्हें अपनी लाइफ में सेक्स से ज्यादा अच्छा क्या लगता है? एक्ट्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें पिज्जा खाना, शॉपिंग करना और अच्छी मूवी देखना ज्यादा पसंद है. इसके बाद एक्ट्रेस से पूछा गया कि उनके पास सबसे बड़ा हथियार क्या है. एक्ट्रेस ने जवाब में कहा कि उनका सबसे बड़ा हथियार उनकी आंखें हैं.
इसके अलावा एक्ट्रेस ने वो किस्सा भी बताया जब वे मरने से बाल-बाल बची थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि वे कॉलेज ट्रिप पर हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज गई थीं. उस दौरान वे जिस कमरे में रुकी थीं वहां पर आग लग गई थी. बड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया था और वे बच पाई थीं. फिल्म की बात करें तो लक्ष्मी, 9 नवंबर, 2020 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है. ये मूवी अपने टाइटल को लेकर कंट्रोवर्सी में रही थी. फिल्म का टाइटल पहले लक्ष्मी बॉम्ब रखा गया था मगर भारी विरोध के बाद इसका नया टाइटल लक्ष्मी रखा गया है.