फ्रांस के समर्थन में शिवसेना
कहा- ‘हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा ये देश, राष्ट्रपति मैक्रों आतंक के खिलाफ’
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने फ्रांस का समर्थन किया है. शिवसेना ने अपने मुख पत्र सामना के संपादकीय में लिखा है कि भारत पर जब भी संकट आया है फ़्रांस ने हमेशा भारत का साथ दिया है. शिवसेना ने यह भी लिखा कि भारत सरकार ने फ्रांस का समर्थन किया है, यह बिलकुल उचित फैसला है.
फ्रांस हर तरह की स्वतंत्रता मनाने वाला देश- शिवसेनाशिवसेना ने सामना में लिखा है, ‘’आज इमैनुएल मैक्रों की भूमिका को विवादित बताया जा रहा है. फ्रांस हर तरह की स्वतंत्रता मनाने वाला देश है. भारत पर जब भी संकट आया फ्रांस ने हमेशा भारत का साथ दिया है. पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद अमरीका समित कई देशों ने भारत का विरोध किया, लेकिन उस वक़्त भी फ्रांस भारत के साथ खड़ा हुआ.’’
देश में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन
सामना में लिखा, ‘’फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान किया है और भारत सरकार ने फ्रांस का समर्थन किया है, यह बिलकुल उचित फैसला है.’’ शिवसेना ने फ्रांस का समर्थन ऐसे वक्त किया है, जब देश में कई मुस्लिम संगठन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के कार्टून की अनुमति देने वाले कानूनों को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने समर्थन दिया था. इसके बाद से फ्रांस और भारत समेत दुनिया के कई मुस्लिम बहुल देशों में राष्ट्रपति मैक्रों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने ‘फ्रांस मुर्दाबाद’ और ‘फ्रांसीसी उत्पादों का बहिष्कार करो’ जैसे नारे लगाए.