Latest News

गिरीश महाजन के चुनाव क्षेत्र से 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने किया एनसीपी में प्रवेश
जलगांव : कभी भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा रहे पूर्व मंत्री और उत्तर महाराष्ट्र के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे ने एनसीपी में शामिल होते ही बीजेपी में सेंध लगानी शुरू कर दी है। भारतीय जनता पार्टी के संकटमोचक माने जाने वाले गिरीश महाजन  के ही चुनाव क्षेत्र में खडसे ने सुरंग बना डाली है। जामनेर से दो बस भरकर तकरीबन 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बीजेपी छोड़ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की घड़ी अपने हाथ में बांध ली है।
बीजेपी छोड़ एनसीपी में शामिल हुए
जब से एकनाथ खडसे ने एनसीपी ज्वाइन की है तब से ही जलगांव बीजेपी से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का निकलना शुरू हो चुका था। जिसका उदाहरण सबके सामने हैं 200 से ज्यादा लोगों ने एक साथ बीजेपी ज्वाइन कर यह बता दिया है कि खडसे का वर्चस्व अभी भी इलाके पर कायम है। एकनाथ खडसे के मुक्ताईनगर स्थित फॉर्म हाउस पर सभी लोगों ने एनसीपी में प्रवेश किया। एकनाथ खडसे के साथ इस मौके पर उनकी बेटी रोहिणी खडसे खेवलकर भी मौजूद थीं।
खडसे और महाजन के बीच वाक युद्ध
भाजपा सरकार के दौरान जलगांव जिले में एकनाथ खडसे के प्रतिद्वंदी के रूप में गिरीश महाजन का उदय हुआ था। खडसे आरोप लगाते रहे हैं कि गिरीश महाजन को उठाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस में उनके साथ साजिश रची। इस वजह से जलगांव जिले में एकनाथ खडसे और गिरीश महाजन जैसे दो केंद्र बिंदु बन गए थे। अब खडसे के एनसीपी में शामिल होने के बाद यह संघर्ष और भी तीव्र हो गया है।
खडसे ने एसीपी ज्वाइन करने के बाद कहा था कि अब जलगांव जिले में चारों तरफ सिर्फ एनसीपी ही रहेगी। उन्होंने ने कहा था कि जलगांव में बीजेपी से बहुत सारे कार्यकर्ता नाराज हैं जो जल्द ही पार्टी छोड़ेंगे। अब इसकी औपचारिक रूप से शुरुआत भी हो चुकी है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement