Latest News

ठाणे : कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रहे ‘बिग बॉस-१४’ के एक एपिसोड में मराठी भाषा का अपमान किया गया है। शो में दो प्रतियोगियों द्वारा आपस में मराठी भाषा में बात करने पर वहां मौजूद तीसरे प्रतियोगी जान कुमार शानू ने जिस कड़वी भाषा में मराठी की बजाय हिंदी भाषा में बोलने के लिए कहा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह मराठी भाषा का अपमान है। कलर्स टीवी ने मराठी द्रोही कुमार शानू को यदि इस शो से बाहर नहीं किया तो सेट पर आकर शिवसेना स्टाइल में आंदोलन किया जाएगा! ऐसी सख्त चेतावनी शिवसेना प्रवक्ता एवं विधायक प्रताप सरनाईक ने दी है।
शिवसेना प्रवक्ता प्रताप सरनाईक ने कहा कि ‘बिग बॉस शो’ को महाराष्ट्रीयन दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए शो को टीआरपी मिल रही है। इसकी शूटिंग महाराष्ट्र में हो रही है। महाराष्ट्र की भाषा मराठी का अगर कुमार शानू जैसा प्रतियोगी अपमान करता है तो इसे सहन नहीं किया जा सकता। अभिनेता सलमान खान अति उत्तम तरीके से शो को होस्ट कर रहे हैं। परंतु जब कुमार शानू जैसी विकृत मानसिकता के लोग मराठी भाषा का अपमान कर रहे हों तब उन्हें उचित तरीके से समझाना उनका कर्तव्य है। व्यक्तिगत जीवन में मराठी भाषा के प्रति प्रेम एवं आत्मीयता रखनेवाले सलमान खान आखिर चुप क्यों बैठ गए? यह सवाल पूछा जा रहा है। ऐसे प्रतियोगियों को सलमान खान उसी भाषा मे समझाएं, ऐसा आह्वान सरनाईक ने सलमान खान से किया है।
जान कुमार शानू के मराठी द्वेष बयान पर कलर्स चैनल ने पत्र के जरिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से माफी मांगी है। बिग बॉस के जिस हिस्से में जान कुमार शानू का बयान आया है, वह हिस्सा आगामी प्रसारण से हटा दिया जाएगा। महाराष्ट्र की जनता के सम्मान को ठेस पहुंची है। इस संदर्भ में हम क्षमा मांगते हैं। इन शब्दों में कलर्स चैनल ने मुख्यमंत्री से मांफी मांगी है। बिग बॉस के प्रतियोगी जान कुमार शानू के बयान पर पूरे महाराष्ट्र में आक्रोश पैâला हुआ है। शिवसेना सहित विभिन्न दलों ने इसके खिलाफ कलर्स चैनल को चेतावनी दी। कलर्स ने इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर माफी मांगी है। कलर्स चैनल पर २७ अक्टूबर को प्रसारित हुए बिग बॉस के हिस्से में मराठी संदर्भ में दिए गए बयान पर कई शिकायतें चैनल को प्राप्त हुई हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए उस बयान को बिग बॉस के उस हिस्से से हटा दिया जाएगा, ऐसा कलर्स ने भेजे गए पत्र में कहा है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement