Latest News

बिहार : आरजेडी चीफ और चारा घोटाले में दोषी लालू यादव मां दुर्गा के अनन्य भक्त हैं और नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की उपासना में लगे हैं. लालू यादव के एक नजदीकी सहयोगी ने हमें बताया है कि लालू यादव नवमी के दिन तीन बकरों की बलि देने वाले हैं, ताकि माता का आशीर्वाद निरंतर बना रहे और उनकी अधूरी इच्छाएं पूरी हो सकें. बता दें कि बिहार झारखंड में नवमी के दिन बकरों की बलि देने की प्रथा है.

इस वक्त लालू यादव जेल के बदले रांची के रिम्स में स्थित 1 केली बंगले में अपनी सजा काट रहे हैं. इस बंगले के बाहर लालू यादव का सहयोगी इरफान दो काले बकरों के साथ अंदर जाता दिख रहा है, तभी से ये कयास लगाया जा रहा है कि लालू यादव नवमी के दिन बकरों की बलि देने वाले हैं. बता दें कि चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती हैं. संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें रिम्स निदेशक के 1 केली बंगले में शिफ्ट किया गया है. 

जानकारी मिली है कि लालू यादव नवमी यानी 25 अक्टूबर को तीन बकरों की बलि चढ़ाने वाले हैं. पहले बकरे की बलि बिहार में एनडीए को हराने के लिए है, दूसरा बकरा उनकी दूसरी इच्छा की पूर्ति होने के लिए है कि उनके बेटे तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता के केंद्र में आ जाएं मतलब बिहार के मुख्यमंत्री बन जाएं और तीसरा बकरा उनकी जेल से रिहाई के लिए है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement