नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने भी माना, 'कम्युनिटी ट्रंसमिशन' के फेज में पहुंच चुका है भारत
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने रविवार को स्वीकार किया कि कोरोना संक्रमण के मामले में भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन के चरण में पहुंच चुका है। हालांकि इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि यह केवल कुछ जिलों और राज्यों तक ही सीमित है। उनका यह बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में कोविड-19 का कम्युनिटी स्प्रेड अब शुरू हो गया है।
वर्धन का यह बयान उनके साप्ताहिक वेबिनार 'रविवार संवत' के दौरान किए गए एक प्रश्न के जवाब में आया है। बता दें कि इस साप्ताहिक वेबीनार में केंद्रीय मंत्री सोशल मीडिया पर लोगों से बात करते हैं और उनकी तरफ से पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। इस दौरान किसी ने उनसे प्रश्न किया, 'ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कम्युनिटी स्प्रेड के उदाहरण देखने को मिले हैं। क्या अन्य राज्यों में भी कम्युनिटी ट्रांसमिशन है?' इसके लिए, मंत्री ने जवाब दिया, 'पश्चिम बंगाल सहित विभिन्न राज्यों में अलग-अलग क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड की उम्मीद है, इसके विशेष रूप से घने क्षेत्रों में होने की उम्मीद ज्यादा है। हालांकि, यह देश भर में नहीं हो रहा है। यह सीमित राज्यों में होने वाले कुछ जिलों तक सीमित है।'