Latest News

मुंबई:  अन्लाकिंग के साथ लोगों में कोरोना का ख़ौफ़ भले ही जाता दिख रहा है लेकिन दिन रात कोविड ड्यूटी पर लगे हमारे स्वास्थ्यकर्मियों का ख़ौफ़ और तकलीफ़ें बरक़रार हैं. नतीजा मानसिक तनाव इतना बढ़ा है कि डॉक्टरों को ही डॉक्टर की ज़रूरत पड़ रही है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन महाराष्ट्र के मुताबिक़ 40% रेजीडेंट डॉक्टर दिमागी रोग के शिकार हैं. इतना ही नहीं आईसीयू के मरीज़ों को देखने वाले 25% फ़िज़िशियन और इंटेंसिविस्ट भी तनाव में हैं. मनोचिकित्सक कह रहे हैं कई स्वास्थ्यकर्मियों को डिप्रेशन की दवा खानी पड़ रही है.

अप्रैल से लेकर अब तक महाराष्ट्र के स्वास्थ्यकर्मी कई बार अपनी सुरक्षा की मांगों के साथ सड़कों पर उतरे हैं. करीब 6 महीने से लगातार कोविड ड्यूटी पर तैनात हमारे डॉक्टर-नर्स अब ख़ुद मानसिक रोगी बन रहे हैं. राज्य में 45,000 डॉक्टरों वाली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन-महाराष्ट्र ने चौंकाने वाले आंकड़े बताए हैं. आईएमए महाराष्ट्र के मुताबिक़ गम्भीर कोविड मरीज़ों की ड्यूटी पर तैनात 25% आईसीयू-फ़िज़िशियन और इंटेंसिविस्ट मानसिक तनाव से गुज़र रहे हैं. आईएमए के मुताबिक़ कोविड दौर में राज्य में 40% रेज़िडेंट डाक्टर्ज़ दिमागी रोग का शिकार हैं. एसोसियेशन के मुताबिक़ कोविड तनाव के कारण स्वास्थ्यकर्मियों में शराब और सिगरेट की लत में 30% का इज़ाफ़ा हुआ है.

आईएमए महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉ अविनाश भोंडवे के मुताबिक, "सबसे अहम बात ये है की कुछ डॉक्टर अपनी लाइफ़ स्टाइल की वजह से कभी-कभी ड्रिंक या सिगरेट लेते हैं. लेकिन अभी तनाव की वजह से कई डॉक्टरों में ऐल्कहॉल और सिगरेट पीने की मात्रा बढ़ रही है. जो आईसीयू में काम करते हैं वैसे डॉक्टर में ये तनाव ज़्यादा है. जो रेज़ीडेंट डॉक्टर हैं उनमें भी ये तनाव बहुत ज़्यादा है. कई डॉक्टर ऐसे हैं जो पिछले छह महीने से अपने घर भी नहीं गए हैं! अपनों से मिल नहीं पा रहे हैं बहुत तनाव बढ़ा है. रेज़िडेंट डाक्टर्ज़ सबसे ज़्यादा इसके शिकार हैं."

अपनी पहचान छुपाते हुए कोविड ड्यूटी पर तैनात एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया किस तरह उनकी एक गर्भवती सह-कर्मी ने संक्रमण के बाद अपना बच्चा खोया, और मानसिक तनाव का शिकार हुईं. ‘'ये मेरी सहकर्मी के साथ हुआ वाक़या है, प्रेग्नेंसी के नौवें महीने में वो कोरोना से संक्रमित हुईं. दुर्भाग्यवश उनका बच्चा नहीं बच पाया. वो यक़ीन नहीं कर पा रही थीं की उनका बच्चा अब इस दुनिया में नहीं है, बहुत मुश्किल दौर था और मानसिक रूप से उन्हें मदद की ज़रूरत पड़ी, उन्हें ये समझाने में वक्त लगा की ऐसे दौर में ये हादसा किसी के साथ भी हो सकता है इसमें उनकी गलती नहीं है, वो फिर से मां बन सकती हैं. 

अपनी पहचान छुपाते हुए मुंबई की एक स्टाफ़ नर्स ने बताया किस तरह कोविड मरीज़ों की सेवा कर रहीं, नर्सेस हर रोज़ अपनों को लेकर तनाव और डर में हैं. ‘'पैंडेमिक में काम करते हुए 7 दिन का क्वॉरंटीन पीरियड तो है लेकिन उसके बाद लक्षण दिखे या मेरे घर पर मैं किसी को संक्रमण देने के चांसेस रख सकती हूं. इन विचारों से ही मुझे खूब तनाव है. ये बहुत चुनौतीपूर्ण है की घर से अस्पताल और अस्पताल से घर आते समय मैं घरवालों को संक्रमित तो नहीं कर रही? मेरी वजह से उनको कोई तकलीफ़ तो नहीं होगी? ये सब सोचते हुए घर जाने से बहुत डर लगता है. ये चिंता और तनाव अभी भी हमारे मन में है और जब तक कोरोना ख़त्म नहीं होता ये तो चलता ही रहेगा.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement