Latest News

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि मुंबई के आरे में प्रस्तावित कार शेड को कांजूर मार्ग पर शिफ्ट किया जाएगा। इसके साथ ही इसके विरोध में प्रदर्शन की वजह से लोगों पर दर्ज किए गए केस को भी वापस ले लिया गया है।
एक वेबकास्ट में ठाकरे ने कहा, ''प्रॉजेक्ट को कांजूमार्ग में एक सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा और इसके लिए कोई कीमत भी नहीं चुकानी होगी। जमीन शून्य शुल्क पर उपलब्ध होगा।'' उन्होंने कहा कि आरे में जो इमारत अस्तित्व में आ चुकी है उसका इस्तेमाल अन्य किसी सार्वजनिक उद्देश्य के लिए होगा।
ठाकरे ने कहा, ''इस पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन यह व्यर्थ नहीं जाएगा।'' ठाकरे ने कहा कि सरकार ने इससे पहले आरे की 600 एकड़ जमीन को जंगल घोषित किया था लेकिन अब इसे 800 एकड़ कर दिया गया है।'' उन्होंने कहा कि आरे के जंगलों में आदिवासियों के अधिकारों का कोई उल्लंघन नहीं होगा।
गौरतलब है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार ने आरे के जंगलों के बीच मेट्रो कार शेड बनाने का फैसला किया था। इसका वन्य और पर्यावरण प्रेमियों ने जमकर विरोध किया था। यह मामला अदालत भी पहुंचा। शिवसेना ने भी पेड़ों की कटाई का विरोध किया था।
उद्धव ठाकरे ने सत्ता में आने के बाद ऐलान किया था कि आरे में मेट्रो कार शेड का निर्माण नहीं किया जाएगा। सरकार ने यहां वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक लैब या वाइल लाइफ रिसर्च सेंटर बनाने की बात कही और अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने का निर्देश दिया था।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement