मुंबई के कई इलाकों की बिजली गुल, लोकल की तीनों लाइन पर ट्रेनें रुकीं
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गंभीर बिजली संकट खड़ा हो गया है. ग्रिड फेल होने के कारण मुंबई के कई इलाकों में बिजली गुल हो गयी है. बिजली गुल होने का असर लोकल ट्रेन सेवा पर भी पड़ा है. तीनों लाइनों पर लोकल सेवा बंद कर दी गई है. मुंबई के कई इलाकों में गोरेगाँव, अंधेरी, सयान, प्रभादेवी और ठाणे के भी कई इलाको में बिजली बंद है. जानकारी के मुताबिक 50-60% मुंबई में बिजली नहीं है.
जो ग्रिड फेल हुआ है वो मुंबई के ठाणे के कलवा इलाके में है, मरम्मत के दौरान ग्रिड फेल हुआ है. मुंबई में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पॉवर ने खेद जताते हुए बयान जारी किया है. टाटा पॉवर ने बयान में कहा, ''ग्रिड फेल होने से चर्चगेट से बोरीविली के बीच बंद हो गयी है. जल्द ही इसे ठीक कर लिया जाएगा. ग्राहकों से अनुरोध है कि सहयोग करें.
अचानक बिजली बंद होने से मुंबई में अफरातफरी जैसे हालात बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं. लोकल रेल सेवा के सभी सिग्नल भी बंद पड़ गए हैं. जो ट्रेन जहां थी, वहीं पर खड़ी है. यात्रियों सही जानकारी ना मिलने से बैचेनी हो रही है. बिना पॉवर बैकअप वाले अस्पतालों में भी स्थिति चिंताजनक हो गयी है.
मुंबई के मीरा रोड इलाके में बिजली आ चुकी है, यहां टाटा और अडानी की तरफ से बिजली सप्लाई की जाती है. जानकारी के मुताबिक स्थिति सामान्य होने में 45 मिनट से एक घंटे का समय लग सकता है. बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा कि जल्द ही स्थिति को ठीक कर लिया जाएगा. एक से दो घंटे का समय लग सकता है. बिजली विभाग से सभी कर्मचारी इस समस्या से निपटने में लगे हुए हैं.