कोरोना वायरस के 11416 नए मामले, 308 और लोगों की मौत
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11416 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1517434 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण की वजह से इस अवधि में 308 लोगों की मौत हुई और मृतकों की संख्या बढ़कर 40040 हो गई। स्वस्थ होने के बाद 26440 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद राज्य में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1255779 है। राज्य में अब 221156 लोगों का इलाज चल रहा है।
मुंबई में संक्रमण के 2203 मामले सामने आए हैं और शहर में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 227276 हो गई। वहीं 48 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 9391 हो गई। पुणे में 724 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 164341 हो गई। वहीं इस अवधि में 16 लोगों की मौत हुई जिसके बाद शहर में अब तक इस संक्रमण से 3718 लोग जान गंवा चुके हैं।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई जिसके कारण सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामलों की संख्या 15355 और घटकर 221156 रह गई। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 81.13 फीसदी पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।