भायंदर : 2 किलो चरस के साथ 3 गिरफ्तार, 8,47,800 रुपए बताई गई है कीमत
भायंदर : पुलिस आयुक्तालय के अस्तित्व में आने के बाद नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मीरारोड पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल ने जाल बिछाकर 3 तस्करों को 2 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. 20 दिन पहले भी इतने ही चरस के साथ 2 तस्करों को पकड़ा गया था. इसी बीच 55 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ 2 लोग नयानगर से गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
आरोपियों में नदीम अब्दुल रहीम चौगुले,दाऊद मकबूल अंसारी व अरशद सलाउद्दीन खान शामिल हैं. सभी मुंब्रा के रहने वाले हैं. चरस यहां बेचने आये थे. सलीम नाम का व्यक्ति चरस खरीदने वाला था.उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. चरस की कीमत 8,47,800 रुपए बताई गई है. मीरारोड थाने के पीआई संदीप कदम ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग शिवार गार्डन के पास चरस बेचने के लिए आने वाले हैं. हमारी और एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल के पीआई देवीदास हंडोरे की टीम ने मिलकर जाल बिछाया और सोमवार रात करीब 10 बजे आरोपियों को दबोच लिया. हालांकि इनका एक साथी अब्दुल रहमान भागने में सफल रहा.उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम मुंब्रा में डटी हुई है. पिछले महीने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई की टीम ने 2 किलो चरस के साथ 2 लोगों को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास से गिरफ्तार किया था.एक आरोपी वहीं पर मध्यवर्ती क्वारंटाइन सेंटर में हाउस कीपर का काम करता था.