Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को भयानक हादसा हो गया। महानगर के मस्जिद बंदर इलाके में एक बिल्डिंग में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद बिल्डिंग में मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है। हादसे में अभी तक किसी के हताहत के नुकसान की खबर नहीं है। 

जानकारी के मुताबिर, रविवार को मस्जिद बंदर कटलरी मार्केट इलाके में स्थित जुमा मस्जिद के पास इस्माइल बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। किसी ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

इसके बाद 5 फायर इंजिन आग बुझाने के लिए मौके पर रवाना हो गए। ताजा जानकारी के मुताबिक अभी तक हादसे में जान के नुकसान की खबर नहीं है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement