नवी मुंबई : 4 बच्चों के साथ महिला लापता, पुलिस कर रही तलाश
नवी मुंबई : कोपरखैरने के सेक्टर- 1 में रहने वाली एक 33 साल की महिला अपने 4 बच्चों के साथ 31 जुलाई 2020 से लापता है. जिसकी गुमशुदगी की शिकायत इस महिला के पति ने कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस इस महिला व उसके बच्चों की तलाश कर रही है.
कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के पुलिस नायक सोनावणे के अनुसार लापता हुई महिला का नाम रेखा अशोक गुप्ता है. जो अपने पति अशोक गुप्ता, बेटी स्नेहा गुप्ता, सोनिका गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता व बेटे अंशु गुप्ता के साथ कोपरखैरने के सेक्टर 1 स्थित एसएस टाइप के घर में रहती थी. 31 जुलाई की शाम को 5 बजे रेखा अपने बच्चों के साथ लापता हो गई थी.
कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के मुताबिक अशोक गुप्ता अपनी पत्नी व बच्चों हर जगह तलाश की. लेकिन उसे उनका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद अशोक गुप्ता ने अपनी पत्नी व बच्चों के लापता होने की शिकायत की 11 अगस्त 2020 को कोपरखैरने पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस रेखा और उसके बच्चों की तलाश में जुटी हुई है.