Latest News

मुंबई :  राज्य में शुक्रवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया. महाराष्ट्र इकलौता ऐसा राज्य है जहां मरीजों की संख्या अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे तेज गति से बढ़ रही है और देश भर में यह नंबर वन पोजीशन पर है. यहाँ 24 घंटे में मरीज बढ़ने का सारा रिकॉर्ड टूट गया. अब राज्य में  कोरोना मरीजों की वृद्धि  20% की दर से बढ़ रही है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी कोरोना मरीजों की बढ़ोत्तरी तेज हो गई है.

राज्य में कोरोना मामले अनपेक्षित दर से बढ़ रहे हैं 24 घंटे में 24,886 नये मरीज मिले हैं. राज्य में नये केस मिलने की दर 62% है. नये मरीजों की दर में केवल देश की राजधानी दिल्ली ही महाराष्ट्र से आगे है. राज्य में 14 दिन पॉजिटिवटी का ट्रेंड 25.1% है. नये टेस्ट की दर भी राज्य में बढ़ी है और अब एक दिन में 84,510  टेस्ट हो रहे हैं जिसमें 33.96% की बढ़ोत्तरी हुई है. इससे पहले राज्य में 63 हजार टेस्ट किये जा रहे थे. टेस्ट के मामले में महाराष्ट्र से केवल उत्तर प्रदेश आगे है जहां रोजाना 1 लाख 45 हजार 855 मरीजों का टेस्ट किया गया. टेस्ट की दर बढ़ने पर पता चल रहा है कि कोरोना वायरस की भयावहता क्या है. हजारों लोग कोरोना कैरियर बन कर संक्रमण फैला रहे हैं.

शुक्रवार को महाराष्ट्र में 393 मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 28,724 है गई है. यहाँ अब तक 7 लाख 15 हजार 23 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 2 लाख 71 हजार 666 हो गई है. मुंबई में नये मरीजों की संख्या 2191 रही और कुल संख्या 1 लाख 65 हजार 306 है गई है जहां से 1 लाख 29 हजार 244 मरीज ठीक हो चुके हैं. मुंबई में दिन भर में 44 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों की संख्या 8067 हो गई और एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ कर 27,642 पर पहुंच गई है.

एशिया की सबसे बड़ी झोपडपट्टी धारावी में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ गई है. शुक्रवार को यहां 33 नए कोरोना के केस मिलने से धारावी पैटर्न की हवा निकलती दिख रही है. पिछले डेढ़ महीने में यह संख्या सबसे अधिक है. धारावी में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 2883 हो गई है. जी उत्तर विभाग के अंतर्गत आने वाले धारावी, माहिम, दादर में कुल 105 मरीज मिले हैं. माहिम में 39 और दादर में 33 नये मरीज मिले हैं. 8 सितंबर को धारावी में सिर्फ 6 जबकि 7 सितंबर को सिर्फ 5 कोरोना के मरीज मिले थे. धारावी पैटर्न की चर्चा पूरी दुनिया में हुई थी. कोरोना फैलने के ड़र से बड़ी संख्या में मजदूरों का पलायन हो गया था. धारावी छोड़कर जाने वाले मजदूर वापस आने लगे हैं. भीड़ बढ़ने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल हो रहा है. इस वजह से धारावी में कोरोना की भी वापसी हो गई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement