Latest News

कल्याण : रियल इस्टेट कारोबार, जो पिछले 2 वर्ष से आर्थिक मंदी और बाद में कोरोना लॉकडाउन के कारण नुकसान में है, उपभोक्ताओं और व्यापारियों को राहत देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से स्टांप ड्यूटी में 3 प्रतिशत की छूट दी गई थी। इसके बाद, कल्याण-डोंबिवली एमसीएचआई ने घर खरीदारों के लिए 31 अक्टूबर तक 100 फीसद स्टैंप ड्यूटी माफ करने की घोषणा की है। इससे उपभोक्ताओं को 2 से 3 लाख रुपये तक का फायदा होगा। यह जानकारी कल्याण-डोंबिवली एमसीएचआई के अध्यक्ष श्रीकांत शितोले ने दी है।

बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद मई से घरों की मांग 15 प्रतिशत बढ़ी है। मकान पंजीकरण के लिए 6 प्रतिशत स्टांप शुल्क, 45 लाख रुपये तक के मकान के लिए 1 प्रतिशत जीएसटी भरना पड़ता है। हालांकि, राज्य सरकार ने लोगों को घर खरीदने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्टांप ड्यूटी में 3 प्रतिशत की छूट की घोषणा की है। कल्याण-डोंबिवली एमसीएचआई के अध्यक्ष श्रीकांत शितोले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शहर में लगभग 50 डिवेलपर्स की लगभग 75 बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं और ये सभी ग्राहकों को यह रियायत देंगे। 31 अक्टूबर तक जो ग्राहक घर खरीदी करेंगे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व अध्यक्ष रवि पाटील, भरत छेड़ा, सचिव दीपक जैन और कई डिवेलपर्स मौजूद थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement