Latest News

आगरा : आगरा के थाना सदर अंतर्गत नौलखा क्षेत्र निवासी बैडमिंटन की प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी 21 वर्षीय युवती के साथ पड़ोसी ने छेड़छाड़ की। इस मामले का जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरन घर में घुसकर पूरे परिवार की पिटाई की। यही नहीं, आरोपी ने युवती के भाई के दोस्त को भी जमकर पीटा। आरोप है कि पीड़िता जब थाने पहुंची तो वहां भी दबंग की ओर से धमकी दी गई। इसके साथ ही उसकी सुनवाई भी नहीं की गई। 

मामले में जब पीड़िता ने एसएसपी बब्लू कुमार से शिकायत की तब जाकर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। अब पुलिस मामले में कार्रवाई में जुट गई है। आगरा के थाना सदर अंतर्गत नौलखा निवासी 21 वर्षीय युवती बैडमिंटन की नैशनल प्लेयर है। युवती पूर्व में आर्थिक तंगी की वजह से मेडल बेचने को लेकर चर्चा में आई थी। इसके बाद सांसद युवती से मिलने पहुंचे थे। पीड़िता का कहना है कि इस घटना के बाद से मोहल्ले के लोग उसे परेशान करते हैं।

पीड़िता का कहना है कि जब वह सुबह वर्कआउट कर वापस आई और घर के आंगन में सोने लगी तभी मोहल्ले के विनोद नाम के लड़के ने उससे छेड़खानी की। इस घटना का जब युवती और उसके परिवारवालों ने विरोध किया तो तकरीबन 50 से 60 लोग घर में घुस आए और परिवारवालों की जमकर पिटाई की। पीड़िता का यह भी कहना है कि लोगों ने थाने में भी उसे धमकी। पुलिस ने इस पूरी घटना के बाद कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया है। यही नहीं, घटना को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी आगरा बब्लू कुमार ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement